गुजरात की एक निचली अदालत ने राज्य में 2002 में हुए सांप्रदायिक दंगों का बदला लेने के लिए आतंकी साजिश रचने के आरोपी छह लोगों को गुरुवार को बरी कर दिया.
मई 2006 में राज्य आतंक रोधी बल ने लश्कर और हूजी के साथ संबंध रखने के आरोप में फिरोज घासवाला, मोहम्मद अली छिप्पा, वकील अहमद, उमर फारूक, अनीसुल बारी और मुहिबुल बारी को गिरफ्तार किया था.
गौरतलब है कि उन दिनों डी जी वंजारा एटीएस के प्रमुख थे जो इन दिनों सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में फिलहाल जेल में हैं.