मुंबई में सोमवार को एक अंतरराष्ट्रीय आभूषण प्रदर्शनी से 6.6 करोड़ रुपये के हीरे चोरी हो गये थे. इस मामले में दुबई में गिरफ्तारी हुई है. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर इनके पास से हीरे बरामद कर लिए गए हैं.
गिरफ्तार लोगों में तीन पुरुष और एक महिला हैं. तीनों पुरुष वेनेजुएलाई नागरिक हैं. जबकि महिला मेक्सिको की है.
सोमवार को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रामराव पवार ने बताया कि उपनगरीय गोरेगांव में इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी शो (आईआईजेएस) में एक बक्से में रखे गये 887.24 कैरेट के हीरे चोरी हो गये. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के वाबजूद चोर उन्हें उड़ा ले गये.
उन्होंने बताया, ‘छह करोड़ साठ लाख रूपये मूल्य के ये हीरे इजरायली कम्पनी दालुमी ग्रुप के थे. कंपनी ने चोरी की रिपोर्ट लिखायी है.’ चोरी के बाद आयोजकों ने तत्काल सभी प्रवेश द्वार बंद कर दिये और हर व्यक्ति की तलाशी ली. सीसीटीवी के फुटेज में एक महिला समेत छह विदेशियों को संदेहास्पद स्थिति में देखा गया है.
सोमवार को प्रदर्शनी का अंतिम दिन था और कम्पनियां हीरों की पैकिंग कर रही थी. छह विदेशियों को संदेहास्पद स्थिति में कम्पनी के स्टाल के समीप देखा गया जिसमें एक महिला ने हीरे उठाकर अपने थैले में डाले.