मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को सवारी वाहन और ट्रक के बीच टक्कर में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मथुरा से दर्शन कर गुना लौट रहे श्रद्धालुओं के वाहन को सोमवार की सुबह विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा आगरा-मुम्बई मार्ग पर सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में हुआ.