scorecardresearch
 

06 दिसंबर 2012: किन खबरों पर रहेगी नजर

सरकार ने मल्टी ब्रैंड रिटेल में एफडीआई पर लोकसभा में जीत हासिल कर ली है, लेकिन आज सरकार की असली परीक्षा राज्यसभा में होनी है. यहां माया या मुलायम के वॉकआउट से सरकार को राहत नहीं मिलने वाली, यहां ठोस समर्थन की दरकार पड़ेगी. विपक्ष का आरोप है हार के डर से राज्यसभा में रोज हंगामा करवाया जा रहा है.

Advertisement
X

Advertisement

FDI पर सरकार की राज्‍य सभा में परीक्षा
एफडीआई पर सरकार की असली परीक्षा राज्य सभा में, उपरी सदन में अल्पमत में है सरकार. राज्य सभा में बहुमत के लिए सरकार को चाहिए 123 सांसद, जबकि यूपीए के पास हैं महज 94 सांसद, 10 मनोनित सदस्यों का साथ मिलने पर भी सरकार के लिए बहुमत मुश्किल, तब भी 19 सांसदों की पड़ेगी जरूरत.

लोकपाल बिल पर कैबिनेट करेगी विचार
लोकपाल बिल पर आज विचार कर सकती है मनमोहन सिंह की कैबिनेट, लोकायुक्त को लोकपाल से अलग करने को मिल सकती है मंज़ूरी. राज्यसभा में पेश हो चुका है संशोधन के साथ बिल.

'एजेंडा आजतक' पर होगी महाबहस
आज से शुरु हो रही है आजतक की नई पहल 'एजेंडा आजतक', हिंदी जगत के महामंच पर होगी महाबहस. 11 सालों तक इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के सफल आयोजन के बाद इंडिया टुडे ग्रूप की नई कोशिश, इंडिया मांगे मोर की थीम पर होगी दिग्गजों की बहस. एजेंडा आजतक के राजनीतिक महामंच पर दिखेंगी सियासी हस्तियां, नेता देंगे देश के नेताओं पर राय.

Advertisement

बाबरी विध्‍वंस की 20वीं बरसी
अयोध्या के विवादित ढांचा ध्वस्त होने की 20वीं बरसी पर दोनों समुदायों की ओर से आज प्रस्तावित कार्यक्रमों के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध के साथ ही भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है. विश्व हिन्दू परिषद 6 दिसम्बर को जहां शौर्य दिवस के रूप में मनाते हुए संत सम्मेलन आयोजित कर रही है, वहीं मुस्लिम संगठन व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखकर यौमेगम दिवस मनाएंगे.

कोलकाता टेस्‍ट में धोनी का इम्तिहान
कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन आज कप्तान धोनी का इम्तिहान, सुरक्षित स्कोर तक टीम को पहुंचाने का है दारोमदार. भारतीय पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान ने अनुभवी बल्लेबाज तेंदुलकर और गंभीर के अर्धशतकों की बदौलत अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 273 रन बना लिए हैं.

हॉकी: क्वार्टर फाइनल में भारत की पहली भिड़ंत
हॉकी में आज भारत का मुकाबला बेल्जियम से. क्वार्टर फाइनल में भारत की पहली भिड़ंत. आज 12 बजे शुरू होगा मैच. भारत और जर्मनी दोनों के पूल-ए में 6 पॉइंट थे लेकिन गोल औसत के आधार पर भारत टॉप पर रहा.

Advertisement
Advertisement