पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में जहरीली शराब पीने से एक महिला समेत 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से बीमार पड़ गए.
सब डिवीजनल ऑफिसर पार्थ आचार्य ने बताया कि शनिवार रात कुलताली थाना क्षेत्र के गांव में एक दुकान से 16 लोगों ने देसी शराब खरीदी. मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई और निकटवर्ती नीमपीठ अस्पताल में कुछ लोगों की मौत हो गई.
रविवार सुबह बांगुर अस्पताल में बाकी दो लोगों की मौत हो गई. उसी अस्पताल में 10 अन्य लोगों को भर्ती कराया गया. आचार्य ने बताया कि एक आदिवासी परिवार के पांच लोग मारे गए.