scorecardresearch
 

पब में प्रशंसकों से भिड़े 6 भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी

एक तो टूर्नामेंट से बाहर हुए, ऊपर से होटलों के बाहर निकलकर बखेड़ा कर रहे हैं क्रिकेट स्‍टार. टीम इंडिया के खिलाड़ियों की इस हरकत पर और क्या कहा जा सकता है.

Advertisement
X

एक तो टूर्नामेंट से बाहर हुए, ऊपर से होटलों के बाहर निकलकर बखेड़ा कर रहे हैं क्रिकेट स्‍टार. टीम इंडिया के खिलाड़ियों की इस हरकत पर और क्या कहा जा सकता है.

Advertisement

सेंट लूशिया के एक बार में टीम इंडिया के छह खिलाड़ी खामाख्वाह भारतीय क्रिकेट फैन्स से उलझ गए. ये 6 महारथी हैं- आशीष नेहरा, जहीर खान, सुरेश रैना, युवराज सिंह, हरभजन सिंह और रोहित शर्मा.

वर्ल्ड टी-20 से बाहर होने के बाद सेंट लूशिया में ही ये खिलाड़ी रात मे एक पब गए. बाकी खिलाड़ी तो आराम से जाम टकरा रहे थे और युवराज उन्हें डांस फ्लोर की तरफ ले जाने की कोशिश में थे. उसी बार में कुछ भारतीय फैन्स भी मौजूद थे, जिन्होंने शायद फिकरा कस दिया. आशीष नेहरा से बर्दाश्त नहीं हुआ, वो सीना चौड़ा कर फैन्स की तरफ लपके तो जहीर को भी गुस्सा आ गया. फैन्स से उलझ पड़े ये दोनों क्रिकेटर, आखिर युवराज ने जैसे-तैसे बीच बचाव किया.

हाथापाई इस कदर हो चुकी थी कि पब के बाउंसर्स भी बीच में कूद पड़े और फिर तो हालात और खराब हो गए. सेंट लूशिया में तो ये खबर आग की तरह फैल गई.

Advertisement
Advertisement