आगरा के जय अस्पताल के स्वागत कक्ष के बाहर शनिवार को हुए विस्फोट के बाद शहर में थोड़ी देर के लिये अफरा-तफरी मच गयी थी. मौके पर अब विभिन्न एजेंसियों के अधिकारी जांच में जुट गये हैं और लोगों की भीड़ को मौके से हटा दिया गया है.
आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर स्थित 70 बिस्तरों वाला यह अस्पताल शहर के मुख्य इलाके में है और इसके आसपास कमर्शियल कंप्लेक्स एवं आवासीय क्षेत्र हैं.
यह अस्पताल ताजमहल से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. धमाके के बाद ताजमहल और इसके आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है.
विस्फोट के समय स्वागत कक्ष के पास लोगों की भीड़ ज्यादा नहीं थी इसलिए ज्यादा नुकसान नहीं हो सका. शाम 5.35 मिनट पर हुए इस धमाके के कारण अस्पताल के स्वागत कक्ष की खिड़कियों का कांच टूट गया. यहां पर दस से पंद्रह लोग स्टील की कुर्सियों पर बैठे हुए थे.
अस्पताल के स्वागत कक्ष में लगी एक दीवार घड़ी धमाके के कारण टूट गयी है और उसकी सूइयां पांच बजकर 35 मिनट का समय बता रही हैं. हादसे में घायल लोगों को शहर के जीजी अस्पताल और पुष्पांजलि अस्पताल में भेजा गया है.
विस्फोट के बाद आगरा के जिलाधिकारी अजय चौहान, डीआईजी असीम अरूण सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और एटीएस की टीम, खोजी कुत्ते और बम दस्ता वहां जांच में जुटे हुए हैं.