scorecardresearch
 

केरल में नाव डूबने से 6 लोगों की मौत

फोर्ट कोच्चि के पास बुधवार को बंदरगाह के मुहाने में तेज गति से आ रही मछली पकड़ने वाली एक नाव से टकराने के बाद 30 यात्रियों को लेकर जा रही एक नाव डूब गई जिससे कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

Advertisement
X
केरल में चल रहा है बचाव कार्य
केरल में चल रहा है बचाव कार्य

फोर्ट कोच्चि के पास बुधवार को बंदरगाह के मुहाने में तेज गति से आ रही मछली पकड़ने वाली एक नाव से टकराने के बाद 30 यात्रियों को लेकर जा रही एक नाव डूब गई जिससे कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि डूब रही नाव से करीब 20 यात्रियों को बचाकर अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. तेज गति से चल रहे राहत अभियान में तटरक्षक, नौसेना और मरीन पुलिस कर्मी शामिल हैं. केरल के गृह मंत्री रमेश चेन्नीथला इस कार्य का समन्वय कर रहे हैं.

अभी यह पता चलना बाकी है कि उस नाव पर वास्तव में कितने यात्री सवार थे. कहा जा रहा है कि नाव तीन दशक से अधिक पुरानी थी. पुलिस ने बताया कि मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं. चार शवों की पहचान हो गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने बहुत तेजी से राहत अभियान शुरू किया. जिससे कई यात्रियों की जान बच गई.

पुलिस ने बताया कि यात्री नाव को एक तेज गति से आ रही देसी नाव ने बीच में टक्कर मारी जिससे नाव दो हिस्सों में टूट गई और डूब गई. मुख्यमंत्री ओमन चांडी इस दुर्घटना का आंकलन करने के लिए तिरूवनंतपुरम से यहां पहुंच रहे हैं. यह दुर्घटना राज्य में 10 दिवसीय ओणम समारोह के बीच में हुई है.

Advertisement

यात्री नाव वाइपिन से फोर्ट कोच्चि जा रही थी. रास्ते में अपराह्न करीब एक बजकर 40 मिनट पर उसे मछली पकड़ने वाली एक देसी नाव ने टक्कर मार दी. नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि नौसेना के गोताखोरों की टीम और चेतक हेलीकॉप्टर को राहत अभियान में लगाया गया है.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement