राजस्थान के पाली जिले के सांडेराव थाना क्षेत्र में बस एवं ट्रक में हुई भिडन्त में छह विद्यार्थियों की मौत हो गई और अट्ठाइस अन्य घायल हो गये.
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बस में विवेकानंद इस्टीटूयूट आफ टेक्नालॉजी संस्थान, जयपुर के विद्यार्थियों का एक दल जयपुर से मांउट आबू जा रहा था. बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई, जिससे चार विद्यार्थियों की मौके पर ही मौत हो गयी और दो ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.
सूत्रों के अनुसार, घायलों में से दो को जोधपुर और शेष को पाली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.