scorecardresearch
 

पाकिस्तान में विस्फोट, 6 मरे 40 घायल

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सोमवार को एक यात्री बस को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

Advertisement
X

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सोमवार को एक यात्री बस को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए. पाकिस्‍तानी खबरिया चैनल जियो न्यूज के मुताबिक विस्फोट से मस्तंग से नोशकी जा रही यात्री बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

Advertisement

मीडिया और मस्‍तंग के एसीपी से मिली जानकारी के अनुसार सड़क किनारे पार्क की गई एक मोटरसाइकिल में लगे विस्फोटक पदार्थ को रिमोट कंट्रोल के जरिए ब्‍लास्‍ट किया गया. घायलों को तुरंत जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कई की हालत नाजुक बनी हुई है. घायलों में बड़ी संख्‍या महिलाओं और बच्‍चों की है.

Advertisement
Advertisement