भारत और पाकिस्तान के बीच बुधवार से शुरू होने जा रही व्यापार वार्ता से पहले भारत ने कहा कि वाणिज्य सचिवों के बीच इस्लामाबाद में चर्चा पूरी होने के बाद यह स्पष्ट हो सकेगा कि द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को आगे बढ़ाया जा सकता है या नहीं.
भारत-पाकिस्तान के वाणिज्य सचिवों की बुधवार से शुरू हो रही वार्ता को एक ‘सकारात्मक घटनाक्रम’ बताते हुए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनन्द शर्मा ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘ इस वार्ता के बाद आर्थिक संबंधों को आगे बढ़ाने की संभावना के बारे में रुख अधिक साफ हो सकेगा.’
वाणिज्य सचिव राहुल खुल्लर पाकिस्तान के वाणिज्य सचिव जफर महमूद के साथ बातचीत करने के लिए पाकिस्तान पहुंच चुके हैं. शर्मा ने कहा कि भारत का विचार है कि परस्पर बाजारों को खोलने के लिए साफ्टा (दक्षिण एशिया मुक्त व्यापार क्षेत्र) समझौते को पूरी तरह से लागू किया जाना चाहिए.
साफ्टा के सदस्यों में बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान शामिल हैं.
शर्मा ने कहा कि आखिरकार पूर्वी एशिया और दक्षिण.पूर्व एशिया जैसे अन्य क्षेत्रों के बीच आर्थिक तालमेल रहा है. दक्षिण एशिया भी उस दास्तां का हिस्सा होना चाहिए पाकिस्तान को दक्षिण एशिया आर्थिक एकीकरण का हिस्सा बनना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद से खुल्लर की स्वदेश वापसी के बाद वह प्रधानमंत्री को इस बारे में अवगत कराएंगे.