गोपाल कांडा, हरियाणा का वही पूर्व गृहमंत्री जिसके नाम का फंदा लगा कर 23 साल की एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा ने अपने घर में खुदकुशी कर ली थी, अब गीतिका की खुदुकशी के ठीक छह महीने और 11 दिन बाद गीतिका के उसी घर के उसी कमरे में, उसी पंखे पर फिर एक फंदा कसा गया और इस बार उस फंदे पर गीतिका की मां झूल रही थी.
गीतिका की तरह ही उसकी मां भी अपनी मौत के लिए गोपाल कांडा को ही जिम्मेदार ठहरा गई है. यानी एक कांडा अब तक दो फंदा कस चुका है.
गीतिका की मां ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरी मौत के लिए गोपाल कांडा और अरुणा चड्ढा ही जिम्मेदार हैं, जिनकी वजह से मेरी बेटी गीतिका को भी आत्महत्या करनी पड़ी. ये लोग मुझे और मेरे परिवार को लगातार परेशान कर रहे हैं. गोपाल और अरुणा बहुत प्रभावशाली लोग हैं, लेकिन इन्हें कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए. मेरी मौत के बाद पोस्टमॉर्टम करने के बाद मेरी लाश को मेरे घर ना लाया जाए, बल्कि वहीं से सीधे अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाए.
ये मजमून उस मौतनामे का है, जिसे गीतिका की मां ने फंदे पर झूलने से पहले लिखा था. गीतिका के घर वालों को मालूम था कि उसकी मां अनुराधा शर्मा उसी दिन से तिल-तिल कर मर रही थी, जिस दिन गीतिका मरी थी. अनुराधा शर्मा और गीतिका के भाई ने कई बार आरोप भी लगाए कि गोपाल कांडा की तरफ से उन पर बहुत दबाव हैं लेकिन, गोपाल कांडा या अरुणा चड्ढा के खिलाफ गीतिका की मां या परिवार के किसी सदस्य ने पुलिस में कभी कोई तहरीर नहीं दी. गोपाल कांडा और अरुणा चड्ढा की गिरफ्तारी के बाद गीतिका के घर वालों पर क्या बीत रही है, इसका अंदाज़ा लोगों को तब हुआ, जब गीतिका की मां की खुदकुशी की खबर आई.
अब पुलिस ये पहेली सुलझाने में जुटी है कि आखिर जेल में बंद गोपाल कांडा और अरुणा चड्ढा ने ऐसा फंदा कैसे बुना, जिससे बचने के लिए गीतिका की मां को फांसी पर झूलना पड़ा.
गीतिका की मां के सुसाइड नोट में भी तफ्सील से नहीं बताया गया है कि गोपाल कांडा और अरुणा चड्ढा की तरफ से उन्हें धमकी कैसे मिल रही थी, गोपाल कांडा के किसी करीबी ने उनसे संपर्क साधा था या फिर ऐसे फोन कॉल्स आ रहे थे, जो गीतिका की तरह उसकी मां के लिए भी काल साबित हुए.
गीतिका के परिवार के करीबी मानते हैं कि पूरा परिवार गीतिका की मौत के बाद से ही बेहद परेशान था. सूत्रों के मुताबिक, गीतिका को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी गोपाल कांडा ने पिछले महीने जेल में अपने जन्मदिन का जश्न मनाया था. ये बात मीडिया में भी सुर्खियां बनी थी. माना जा रहा है कि इसी के बाद से गीतिका के परिवार वालों की परेशानी और बेचैनी बढ़ गई थी.
गीतिका सुसाइड केस में गोपाल कांडा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी दिल्ली पुलिस अब गीतिका की मां की मौत की गुत्थी सुलझाने में उलझ चुकी है. पुलिस की नज़रें अब गीतिका शर्मा सुसाइड केस के अहम आरोपी और गोपाल कांडा के खास गुर्गे चंद स्वरूप को तलाश रही हैं, जो रहस्यमय ढंग से लापता है.