बिहार के रोहतास जिला के नौहट्टा थाना क्षेत्र से पुलिस ने बीती रात प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक विकास वैभव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इन नक्सलियों को नौहट्टा-यदुनाथ मार्ग से गुजरने के क्रम में गिरफ्तार किया.
उन्होंने बताया कि इन नक्सलियों के पास से बारूदी सुरंग से संबंधित उपकरण, दो पिस्तौल और मोटरसाइकिल जब्त किया है.
उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा के छठे एवं अंतिम चरण के तहत प्रदेश के 26 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान जारी है.