scorecardresearch
 

मुठभेड़ में मारे गए 6 नगा उग्रवादी

सेना ने नगालैंड के तुइनसांग ज़िले में विद्रोही गुट NSCN-K के छह संदिग्ध उग्रवादियों को मार गिराया है. सुरक्षाबलों ने इस उग्रवादी संगठन के खिलाफ़ अपनी कार्रवाई तब और ज़्यादा तेज़ कर दी थी जब इस गुट ने मार्च महीने में केंद्र सरकार के साथ की गई सीज़फायर संधि को रद्द कर दिया था.

Advertisement
X
नगालैंड में सेना के साथ मुठभेड़
नगालैंड में सेना के साथ मुठभेड़

सेना ने नगालैंड के तुइनसांग ज़िले में विद्रोही गुट NSCN-K के छह संदिग्ध उग्रवादियों को मार गिराया है. सुरक्षाबलों ने इस उग्रवादी संगठन के खिलाफ़ अपनी कार्रवाई तब और ज़्यादा तेज़ कर दी थी जब इस गुट ने मार्च महीने में केंद्र सरकार के साथ की गई सीज़फायर संधि को रद्द कर दिया था.

इस गुट ने जून महीने में मणिपुर में सेना के एक काफ़िले पर हमला कर 18 फौजियों की हत्या कर दी थी. इस हमले में 11 अन्य लोग घायल हुए थे. इस घटना के चार दिन भारत से एक विशेष दल ने सीमापार जाकर म्यांमार में दो उग्रवादी कैंपों को नष्ट कर कम से कम 50 विद्रोहियों को मार गिराया था.

अगस्त माह के शुरुआत में पीएम मोदी ने एनएससीएन के आईएम गुट के साथ शांति की घोषणा की थी ताकि राज्य में लंबे समय से चल रहा विद्रोह बंद हो.

Advertisement
Advertisement