चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में आज दोपहर एक इमारत के बेसमेंट में हो रहे निर्माण कार्य के दौरान दीवार गिरने से 6 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हुए हैं. यह दो मंजिला इमारत थी.
\>
जानकारी के मुताबिक इस घटना में बेसमेंट में खुदाई का काम चल रहा था जिससे पास की शराब की दुकान की दीवार कमजोर होकर गिर गई. इस घटना में खुदाई कर रहे 6 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 6 अन्य मजदूरों को घायल अवस्था में चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
\>
हालांकि कुछ और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. जिसके लिए राहत एवं बचाव कार्य अभी जारी है. इस घटना के बाद पुलिस ने बिल्डिंग ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है.