उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर जनपद अन्तर्गत शिकारपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह मारुति कार व ट्रक की भिडंत में एक ही परिवार के छह सदस्यों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई.
पुलिस सूत्रों के अनुसार सभी मृतक ग्राम जवां (अलीगढ़) के है, जो 23 मई, सोमवार सुबह विवाह के बाद अपने गांव लौट रहे थे. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
मृतकों में एक महिला एक बच्चा सहित छह लोग शामिल हैं. मृतकों में राकेश राहुल अंकुर कृष्णा और तुलसी शामिल हैं.