जापान के लोगों को भूकंप के खौफ से निजात नहीं मिल पा रही है. जापान के पूर्वी होंशू में मंगलवार को 6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.
इससे ठीक पहले मंगलवार तड़के ही समुद्र तट से दूर चिबा प्रांत में 6.3 तीव्रता वाला भूकंप का झटका महसूस किया गया. यह जगह देश की राजधानी तोक्यो के पूर्व में स्थित है.
देश की मौसम विज्ञान संबंधी एजेंसी ने बताया कि भूंकप के कारण किसी भी तरह के जान-माल की नुकसान की खबर नहीं है. यह भूकंप मंगलवार सुबह लगभग 8.08 बजे (स्थानीय समय) पर महसूस किया गया. इस भूकंप का असर जापान की राजधानी तोक्यो में भी कई सकेंड तक झटका महसूस किया गया.
भूकंप के झटके के बाद सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गयी है, लेकिन नरिता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रेनवे को प्रशासन ने भूकंप के झटके के प्रभाव का पता लगाने के लिए बंद कर दिया है.
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मध्य जापान के नागनो प्रांत में भी मंगलवार सुबह 7.26 मिनट पर 5.5 तीव्रता वाला भूकंप का एक झटका महसूस किया गया. यहां किसी प्रकार के जान-माल की नुकसान की खबर नहीं है.
विनाशकारी भूकंप और सुनामी में हजारों लोगों के मारे जाने की घटना के एक महीना पूरे होने के बाद सोमवार को जापान के उत्तर-पूर्व में भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया था, जिसकी तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 7.1 मापी गयी थी.