scorecardresearch
 

सोलोमन आइलैंड के निकट 6.9 तीव्रता का भूकंप

सोलोमन आइलैंड के निकट 6.9 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गये लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है और सुनामी की चेतावनी भी जारी नहीं की गयी है.

Advertisement
X

सोलोमन आइलैंड के निकट 6.9 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गये लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है और सुनामी की चेतावनी भी जारी नहीं की गयी है.

Advertisement

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप स्थानीय समयानुसार अपराह्न तीन बजकर 16 मिनट पर और भारतीय समयानुसार सुबह नौ बजकर 46 मिनट पर 81 किलोमीटर की गहराई में आया. इसका केंद्र होनीआरा से दक्षिणपूर्व में 171 किलोमीटर की दूरी पर था.

द्वीप के निवासियों ने कहा कि उन्हें तगड़ा झटका महसूस हुआ लेकिन आपात सेवाओं द्वारा कहा गया कि नुकसान होने की तुरंत कोई खबर नहीं मिली है. हालांकि, द्वीप के बाहरी क्षेत्रों से अभी रिपोर्ट नहीं मिली हैं.

सोलोमन आइलैंड ‘पैसिफिक रिंग ऑफ फायर’ पर मौजूद है जो भूकंप के लिहाज से काफी सक्रिय है और यहां नियमित तौर पर झटके महसूस किये जाते हैं.

Advertisement
Advertisement