scorecardresearch
 

मिलावटी रंग के कारण 60 बच्चे हुए बीमार

महाराष्‍ट्र के अंबरनाथ शहर में होली के दौरान मिलावटी रंग के संपर्क में आने से करीब 60 बच्चे बीमार हो गए. बीमार बच्‍चों को अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा.

Advertisement
X

महाराष्‍ट्र के अंबरनाथ शहर में होली के दौरान मिलावटी रंग के संपर्क में आने से करीब 60 बच्चे बीमार हो गए. बीमार बच्‍चों को अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा.

पुलिस के अनुसार रंगों के संपर्क में आने के कुछ देर बाद बच्चों ने उल्‍टी और बेचैनी की शिकायत की. बच्चों को इलाज के लिए उल्हासनगर अस्पताल ले जाया गया. बच्चों ने आंखों में जलन की भी शिकायत की थी. पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि हाल के वर्षों में रंगों में हानिकारक रसायनों के इस्‍तेमाल में इजाफा हुआ है.

Advertisement
Advertisement