scorecardresearch
 

बैंकाक में जश्‍न के दौरान आग लगने से 60 की मौत

थाइलैंड की राजधानी बैंकाक स्थित एक नाइटक्लब में बृहस्पतिवार तड़के आग लगने से कम से कम 60 लोग मारे गए और 212 घायल हो गए. जिस वक्त नाइटक्लब में आग लगी, उस समय लोग वहां नए साल के स्वागत का जश्न मना रहे थे.

Advertisement
X

थाइलैंड की राजधानी बैंकाक स्थित एक नाइटक्लब में बृहस्पतिवार तड़के आग लगने से कम से कम 60 लोग मारे गए और 212 लोग घायल हो गए. जिस वक्त नाइटक्लब में आग लगी, उस समय लोग वहां नए साल के स्वागत का जश्न मना रहे थे.

बचावकर्मियों ने इस बात की जानकारी दी कि आग की शुरुआत पायरोटेक्‍नीक डिस्पले से हुई. उस समय शहर के एक्कमई जिले में स्थित शहर के लोकप्रिय मनोरंजन स्थल सांतिका क्लब में लोग इकट्ठा थे. यह क्लब स्थानीय लोगों और पर्यटकों का पसंदीदा माना जाता है. मृतकों में किसी विदेशी के होने के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है.

आग से दो मंजिला मनोरंजन क्लब बुरी तरह जल गया है और इसका अगला हिस्सा काला होकर आंशिक रूप से ढह गया है. हादसे के घंटों बाद भी क्लब के भीतर 30 से अधिक जल हुए शव पड़े हुए हैं.

पुलिस लेफ्टिनेंट कर्नल पी. कांटवोल ने बताया कि मालूम पड़ता है कि आग की शुरुआत स्टेज से हुई, जहां बैंड पार्टी प्रदर्शन कर रही थी. वहां पर कुछ पायरोटेक्नीक रखे हुए थे और ऐसा लगता है कि आग वहीं से भड़की. उन्होंने बताया कि ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने से हुई, लेकिन कुछ लोग बाहर निकलने के प्रयास में भगदड़ में मारे गए.

Advertisement
Advertisement