पश्चिम बंगाल में जंगीपुर लोकसभा सीट पर बुधवार को हुए उपचुनाव में कुल 60 फीसदी मतदान हुआ है जहां से राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र अभिजीत मुखर्जी चुनाव मैदान में हैं.
चुनाव अधिकारी राजीव कुमार ने बातया कि इस निर्वाचन क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण रहा. संवेदनशील क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की 10 कंपनियां तैनात की गयी थीं.
उन्होंने बताया कि 26 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने खराब सड़कों और बिजली की कमी जैसी अपनी कुछ शिकायतों को लेकर मतदान का बहिष्कार किया.
प्रणब के राष्ट्रपति बन जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी. उन्होंने वर्ष 2004 और 2009 में लगातार दो बार इस सीट से लोकसभा चुनाव जीता था.
इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 12 लाख 40,000 मतदाता हैं. बहुकोणीय मुकाबले में अभिजीत की माकपा के मुजफ्फर हुसैन और भाजपा के सुधांग्शू विश्वास से टक्कर है.
कांग्रेस के साथ संबंधों में खटास आ जाने के बावजूद तृणमूल कांग्रेस ने अभिजीत मुखर्जी के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारा.