scorecardresearch
 

भूमि अधिग्रहणः ग्रेनो अथॉरिटी को देना है जवाब

पतवारी गांव के आधे से ज्यादा किसानों ने बढ़े हुए मुआवजे का चेक बटोर लिया यानी ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए. समझौता करने और मुआवजा बांटने का काम शुक्रवार को भी जारी रहेगा. लेकिन अब भी ढेरों किसान ऐसे हैं जो अथॉरिटी पर धोखाधड़ी के आरोप लगा रहे हैं.

Advertisement
X

पतवारी गांव के आधे से ज्यादा किसानों ने बढ़े हुए मुआवजे का चेक बटोर लिया यानी ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए. समझौता करने और मुआवजा बांटने का काम शुक्रवार को भी जारी रहेगा. लेकिन अब भी ढेरों किसान ऐसे हैं जो अथॉरिटी पर धोखाधड़ी के आरोप लगा रहे हैं.

Advertisement

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 26 जुलाई की सुनवाई में समझौते की जो मियाद तय की थी, वो खत्म हो रही है. आज ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी अदालत को ये बताएगी कि पतवारी गांव के कितने किसानों ने समझौता कर लिया. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को किसानों के सहमति पत्र अदालत को सौंपने होंगे. अदालत इस मामले की सुनवाई 17 अगस्त को करेगी.

इस बीच नोएडा एक्सटेंशन के दूसरे गांव के किसानों पिछले कुछ दिनों से अलग अलग गांवों में पंचायत कर रहे हैं. और आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं. बताया जाता है कि दूसरे गांव के किसान भी पतवारी गांव के किसानों की तरह बढ़ा हुआ मुआवजा चाहते हैं.

उधर गुरुवार को जमीन अधिग्रहण के मुद्दे को लेकर यूपी के आठ जिलों के किसानों ने ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश से मुलाकात की. रमेश ने किसानों की समस्याएं सुनी और उन्हें जमीन अधिग्रहण से जुडे दूसरे मंत्रियों से भी मिलने की सलाह दी.

Advertisement
Advertisement