scorecardresearch
 

म्यांमार सीमा पर हैं 61 आतंकी गुट, और ऑपरेशन कर सकती है सेना

भारतीय सेना के म्यांमार ऑपरेशन से उग्रवादी बौखलाए हुए हैं और भारत पर हमले की फिराक में हैं. लेकिन सूत्रों के मुताबिक, उससे पहले भारतीय सेना ही ऐसे और ऑपरेशन करके उग्रवादियों को ठिकाने लगा सकती है.

Advertisement
X
Myanmar
Myanmar

Advertisement
भारतीय सेना के म्यांमार ऑपरेशन से उग्रवादी बौखलाए हुए हैं और भारत पर हमले की फिराक में हैं. लेकिन सूत्रों के मुताबिक, उससे पहले भारतीय सेना ही ऐसे और ऑपरेशन करके उग्रवादियों को ठिकाने लगा सकती है.

गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, भारत से सटी 1620 किलोमीटर म्यांमार सीमा पर उग्रवादियों के कुल 61 कैंप चल रहे हैं और हर कैंप में 30 से 40 उग्रवादी हैं. सूत्रों ने बताया कि इन कैंपों को नेस्तनाबूद करने के लिए भारतीय सेना निकट भविष्य में ऐसे और ऑपरेशन कर सकती है. चोट खाए उग्रवादी फिर हमले की फिराक में हैं. खबर है कि प्रधानमंत्री के करीबी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल जल्द म्यांमार जाएंगे.

उधर रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि उग्रवादी गुट 'द नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड- खापलांग' (NSCN-K) भारतीय सेना पर दोबारा हमले की तैयारी कर रहा है. मिलिट्री इंटेलीजेंस के पास भी ऐसी खबर है, लिहाजा उनसे पहले भारतीय सेना ही ऐसे ऑपरेशन को अंजाम दे सकती है.

Advertisement
Advertisement