scorecardresearch
 

अमेरिकी सर्वेः मोदी का 'बोलबाला' BJP को 63 % वोट, कांग्रेस 19 फीसदी तक सिमटी

भारत में होने वाले लोकसभा चुनाव पर अमेरिका में किए गए एक प्रमुख सर्वे में बुधवार को बताया गया है कि करीब 63 फीसदी भारतीय मतदाता विपक्षी दल बीजेपी के पक्ष में हैं, जबकि 20 फीसदी से भी कम लोग सत्तारूढ़ कांग्रेस के पक्ष में हैं.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

भारत में होने वाले लोकसभा चुनाव पर अमेरिका में किए गए एक प्रमुख सर्वे में बुधवार को बताया गया है कि करीब 63 फीसदी भारतीय मतदाता विपक्षी दल बीजेपी के पक्ष में हैं, जबकि 20 फीसदी से भी कम लोग सत्तारूढ़ कांग्रेस के पक्ष में हैं.

Advertisement

पीईडब्ल्यू रिसर्च ने कहा है, ‘भारतीय संसदीय चुनाव कुछ ही सप्ताह दूर बचे हैं. कांग्रेस के विपरीत करीब 63 फीसदी मतदाता हिंदू राष्ट्रवादी पार्टी विपक्षी दल बीजेपी को अगली सरकार की कमान थमाना चाहते हैं.’

हालांकि इस सर्वे में यह कहा गया है कि 63 फीसदी मतदाता बीजेपी के पक्ष में और 19 फीसदी कांग्रेस के पक्ष में हैं लेकिन दोनों पार्टियों को मिलने वाली सीटों के बारे में कुछ नहीं कहा गया है. लेकिन इसमें इतना जरूर कहा गया है कि प्रधानमंत्री पद के लिए बीजेपी के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी कांग्रेस के उम्मीदवार राहुल गांधी से कहीं अधिक लोकप्रिय हैं.

यह सर्वे 7 दिसंबर 2013 से 12 जनवरी 2014 के बीच किया गया है और इसमें विभिन्न राज्यों में जाकर 2464 वयस्क लोगों से आमने-सामने साक्षात्कार किया गया.

सर्वे के अनुसार, केवल 29 फीसदी भारतीय देश के आज के हालात के बारे में संतुष्ट हैं, जबकि 70 फीसदी लोगों में असंतोष है. इसमें बताया गया है कि 63 फीसदी लोग चाहते हैं कि बीजेपी अगली सरकार की अगुवाई करे जबकि केवल 19 फीसदी ने कांग्रेस को अपनी पसंद बताया.

Advertisement

अन्य दलों को केवल 12 फीसदी जनता का समर्थन हासिल है. बीजेपी को ग्रामीण इलाकों में 64 फीसदी और शहरी इलाकों में 60 फीसदी समर्थन हासिल है.

Advertisement
Advertisement