बेंगलुरु में रेप का बेहद वीभत्स और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. एक स्कूल में 63 साल के टीचर ने कथित तौर पर 8 साल की बच्ची से रेप किया है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
घटना रूरल बेंगलुरु के तालघट्टपुरा स्थित एक निजी स्कूल की है. आरोपी टीचर का नाम चंद्रमौलि है. बताया जा रहा है कि वह स्कूल में बतौर गेस्ट टीचर पढ़ाने आता था. वह स्कूल के प्रिंसिपल का दोस्त है और स्कूल चलाने में उनकी मदद कर रहा था.
बच्ची के परिवार ने टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके मुताबिक आरोपी ने बच्ची के कपड़े उतार दिए और उसके निजी अंगों को छूने की कोशिश की.
बताया जा रहा है कि आरोपी टीचर चंद्रमौलि के खिलाफ पिछले एक महीने से शिकायतें आ
रही थीं कि वह बच्चियों के साथ गलत बर्ताव कर रहा है और उनसे अपनी गोद में बैठने को
कहता है. इसके बावजूद स्कूल प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.