देशभर में गणेशोत्सव की धूम मची है. श्रद्दालु भी अलग अलग तरीकों से गणपति को खुश करने में लगे हैं. देखें गणपति बाप्पा के वो 8 अनोखे रूप
जब बात गणपति को खुश करने की आती है तो सबको पता है लड्डु से ज्यादा प्रिय उनके लिए कुछ नहीं.
गणपति बप्पा मोरया: 10 दिन तक छाए रहेंगे
कहते हैं गणपति को मोदक यानि लड्डू बहुत पसंद है. और जब देश के सबसे लंबे गणपति की बात करेंगे तो जाहिर है लड्डू भी बड़ा ही होगा. जी हां, विशाखापटनम में स्थापित इस गणेश मूर्ति की लंबाई 120 फीट है और इन्हें 6320 किलो के लड्डू का भोग लगाया गया है.
लालबाग के राजा को भक्तों का चढ़ावा
इसी तरह देश के आठ प्रसिद्ध मठों में एक गाजियाबाद के दूधेश्वरनाथ मठ में गणपति को 5100 किलो के लड्डू का भोग चढ़ाया गया. भक्त यहां दूर दूर से प्रसाद पाने के लिए आए.
बाल गंगाधर तिलक ने शुरू की थी गणेशउत्सव
ये तो बात थी बड़े और विशाल लड्डूओं की. गाजीपुर में गणपति को भोग लगाए गए लड्डू को चांदी की वर्क में लपेटा गया, ये लड्डू 51 किलो का है.
हेमा मालिनी के घर भी गणपति की धूम
गणेश चतुर्थी के मौके पर भक्त अलग अलग तरीकों से बाप्पा को खुश करने में लगे हुए हैं.