फतेहगढ़ साहिब के तलानिया क्षेत्र में एक अस्पताल में डीपीटी का टीका लगवाने के बाद 65 छात्रों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.
अधिकारियों ने बताया कि कक्षा एक के 41 छात्रों समेत 86 बच्चों को एक स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में सुबह टीका लगाया गया था. एसएमओ डा0 जसवंत सिंह ने कहा कि निजी अस्पताल के चिकित्सकों की मदद ली जा रही है और परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है.