भारी बारिश के चलते असम में बाढ़ की स्थिति पिछले 24 घंटे में विकराल हो गई है. राज्य के 125 गांवों में 65 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं.
बोंगाईगांव में 40 हजार लोग प्रभावित
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) ने अपनी बाढ़ रिपोर्ट में कहा कि धेमाजी, बोंगाईगांव और सोनीतपुर जिले में 65 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित लोग बोंगाईगांव में हैं जहां करीब 40 हजार लोग प्रभावित हुए हैं जबकि धेमाजी में वर्तमान में करीब 25 हजार लोग प्रभावित हुए हैं.
फसलें हुईं जलमग्न
रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्तमान में 3800 हेक्टेयर से ज्यादा फसल जलमग्न हो चुकी है. अधिकारियों ने बोंगाईगांव में चार राहत शिविर खोले हैं जहां 2870 लोगों ने शरण ले रखी है. बाढ़ के पानी ने एक सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया है और सोनीतपुर में एक बांध को तोड़ दिया है. असम में इस वर्ष बाढ़ से मरने वालों की संख्या पांच है जिसमें दो की मौत लखीमपुर जिले में हुई है जबकि बोंगाईगांव, बाकसा और सोनीतपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
ब्रह्मपुत्र नदी खतरे के निशाने से ऊपर
ASDMA ने कहा कि फिलहाल ब्रह्मपुत्र नदी जोरहट में नेमातीघाट के पास खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
-इनपुट भाषा से