सरकार के एक फैसले के बाद अब पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के साथ-साथ कैश भी मिल रहा है. नए आदेश के मुताबिक, आप पेट्रोल पंप पर अपना डेबिट कार्ड स्वाइप करके 2000 रुपये प्राप्त निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको सरकारी कंपनी के पेट्रोल पंप पर जाकर अपना डेबिट कार्ड स्वाइप करना होगा और 2,000 रुपये आपको मिल जाएंगे. शुरुआती दौर में यह सुविधा देश भर के 2,500 पेट्रोल पंपों पर दी गई है, जिसमें 686 पंपों पर ये सेवा शुक्रवार शाम 4 बजे से शुरू हो गई और लोग पैसे निकाल रहे हैं.
फिलहाल पेट्रोल पंपों पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्वाइप मशीनें उपलब्ध हैं. सरकार के मुताबिक अगले तीन दिनों में यह सुविधा देश के 20,000 पेट्रोल पंपों पर मिलने लगेगी, जिनके पास एचडीएफसी, सिटीबैंक और आईसीआईसीआई बैंक की कार्ड स्वाइप मशीनें उपलब्ध होंगी.
वहीं शुक्रवार से नोट बदलवाने की लिमिट घटा दी गई है. अब 2000 रुपये तक के पुराने नोट बदले जा रहे हैं. वहीं शादी वाले घरों में लोग ढाई लाख तक कैश बैंक से निकाल सकेंगे. हालांकि, इसके लिए खाते का केवाईसी अपडेट होना जरूरी होगा. साथ ही कृषि उपज से हुई कमाई में से किसान एक हफ्ते में 25,000 रुपए चेक से निकाल सकेंगे.