देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
11.00 PM: बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मांगा इस्तीफा. आडवाणी ने कहा कि सरकार अपना विश्वास खो चुकी है.
आजतक Live tv देखने के लिए यहां क्लिक करें
10.30 PM: सरकार की ओर से नया प्रस्ताव लेकर रामलीला मैदान पहुंचे उमेश सारंगी.
10.00 PM: दिल्ली: केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के घर के बाहर अन्ना समर्थकों का प्रदर्शन.
09.30 PM: अरविंद केजरीवाल ने कहा, सरकार की ओर से आया प्रस्ताव. प्रस्ताव में हमारी कोई बात नहीं.
09.10 PM: अन्ना के प्रस्ताव को लेकर भैय्यू जी महाराज और सिब्बल के बीच हुई बैठक खत्म.
08.39 PM: रामलील मैदान पहुंचे आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर. उन्होंने कहा, देश को एक मजबूत कानून की है जरुरत.
08.30 PM: अन्ना हजारे मसले को लेकर भैय्यू जी महाराज और कपिल सिब्बल के बीच बैठक शुरू. अन्ना के करीबी हैं भैय्यू जी.
अन्ना के आंदोलन पर विशेष कवरेज
07.36 PM: अन्ना हजारे ने कहा, जनलोकपाल से भ्रष्टाचारियो को मिलेगी सजा. अन्ना ने कहा कि अभी लंबी लड़ाई बाकी है.
07.22 PM: अन्ना टीम के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा, मंत्रियों के घरों पर धरना दे जनता.
07.12 PM: इलाहाबाद: सपा सांसद रेवती रमन सिंह के घर के बाहर प्रदर्शन.
फोटो: अन्ना के लिए सड़कों पर उतरे समर्थक
07.02 PM: केंद्रीय मंत्री हरीश रावत ने कहा, सरकार और अन्ना टीम से कई स्तरों पर बातचीत शुरू.
06.50 PM: प्रशांत भूषण ने कहा, सरकारी बिल में जांच प्रावधान नहीं और सरकारी बिल से कोई फायदा नहीं.
06.25 PM: प्रशांत भूषण ने कहा, हम चाहते हैं कि लोकपाल विधेयक के साथ एक मजबूत न्यायिक जवाबदेही विधेयक पारित हो.
05.55 PM: दिल्ली: सड़कों पर उतरें अन्ना समर्थक, इंडिया गेट पर उमड़ी भीड़.
05.40 PM: अमर सिंह का बयान, अन्ना के लिए हमारे दिल में सम्मान लेकिन उनके आस-पास के लोग ठीक नहीं.
05.20 PM: अन्ना हजारे और जन लोकपाल के समर्थको ने केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के घर के समक्ष प्रदर्शन किया.
03.20 PM: मीनाक्षी नटराजन के घर पर आंदोलनकारियों का धरना.
02.48 PM: श्रीप्रकाश जायसवाल के घर पर अन्ना समर्थकों का धरना.
02.30 PM: विलासराव देशमुख पर अन्ना से वार्ता की जिम्मेदारी.
02.14 PM: संतोष हेगड़े रामलीला मैदान में अन्ना हजारे के पास पहुंचे.
02.02 PM: स्वामी अग्निवेश के मुताबिक उमेश सारंगी और अन्ना के बीच शनिवार को बातचीत हुई थी.
01.47 PM: सरकार के नुमाइंदों से अन्ना हजारे की बातचीत हो रही है. महाराष्ट्र के एडिशनल होम सेक्रेटरी उमेश सारंगी अन्ना के संपर्क में हैं.
01.45 PM: अन्ना हजारे के संपर्क में महाराष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारी.
01.10 PM: रामलीला मैदान में कल तक 1 लाख की भीड़ संभव, आईबी ने सरकार को भेजी रिपोर्ट.
12.52 PM: अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि संसद की स्थाई समिति कुछ चौंकाने वाले फैसले कर सकती है.
12.51 PM: उद्देश्य एक है, अनशन जरूरी नहीं: अभिषेक मनु सिंघवी
12.45 PM: अन्ना के स्वास्थ्य के लिए चिंतत: अभिषेक मनु सिंघवी
12.38 PM: अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि कांग्रेस सांसद एरन ने स्टैंडिंग कमेटी को जनलोकपाल बिल की कॉपी भेजी है.
12.35 PM: स्टैंडिंग कमेटी तक पहुंची जनलोकपाल बिल की कॉपी.
11.45 AM: शाम 5 बजे इंडिया गेट से रामलीला मैदान तक महारैली.
11.40 AM: अन्ना हजारे ने कहा, भ्रष्टाचार को खत्म करना है
11.39 AM: अन्ना हजारे ने कहा, संसद से भी ऊंची है जनसंसद
11.38 AM: इस क्रांति में नवयुवक साथ हैं: अन्ना हजारे.
11.15 AM: अन्ना का शुगर लेवल सामान्य, ब्लड प्रेशर, पल्स भी ठीक.
11.09 AM: दिल्ली की मेयर रजनी अब्बी जाएंगी रामलीला मैदान.
11.08 AM: जनलोकपाल बिल के किसी भी मुद्दे पर समझौता नहीं: टीम अन्ना
10.10 AM: बैठक के बाद अन्ना हजारे ने नारे लगवाए.
09.10 AM: पीडि़तों में 6 लोगों को लोकनारायण जयप्रकाश अस्पताल भेजा गया.
09.09 AM: रामलीला मैदान में करीब 250 लोगों को डायरिया, दिमागी बुखार से पीडि़त पाया गया.
09.08 AM: रामलीला मैदान में 1077 लोगों की मेडिकल जांच हुई.
09.02 AM: आज अन्ना हजारे से मिलेंगे संतोष हेगड़े.
08.32 AM: टीम अन्ना की कोर कमेटी की बैठक