मुंबई लोकल में 11 जुलाई 2006 को हुए सीरियल बम ब्लास्ट के गुनहगारों को मंगलवार को सजा सुनाई जाएगी. मुंबई की स्पेशल मकोका कोर्ट ने केस में 12 आरोपियों को दोषी ठहराया है. माटुंगा से मीरा रोड के बीच हुए इन सीरियल बम धमाकों में 188 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 824 घायल हो गए थे.
सबने लगाई नरमी की गुहार
कोर्ट ने इन सभी 12 दोषियों को सोमवार को सजा सुनाने का ऐलान किया था, लेकिन इन सभी ने नरमी की गुहार लगा दी. जिरह मंगलवार को भी जारी रहेगी, जिसके बाद सजा का ऐलान किया जाएगा.
9 साल बाद फैसला , 9 साल की ही दुहाई
मुंबई के गुनहगारों का जुर्म 9 साल बाद साबित हुआ है और सभी दोषी इन्हीं नौ साल के दौरान अपने व्यवहार और परिवार की दुहाई देकर सजा में नरमी चाहते हैं.
ये हैं मुंबई के गुनहगार
कोर्ट ने इस मामले में कमाल अंसारी, तनवीर अहमद, मोहम्मद माजिद शफी, शेख आलम शेख, मोहम्मद साजिद अंसारी, फैजल शेख, एतिशाम सिद्दीकी, नवेद हुसैन, आसिफ खान, सोहेल महमूद शेख, जमीर शेख और बशीर खान को दोषी करार दिया है.