करोड़ों रुपये के आदर्श घोटाले मामले में विशेष सीबीआई अदालत ने सात आरोपियों को 17 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
विशेष सीबीआई अभियोजक एजाज खान ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की. उन्होंने अदालत से कहा कि पुलिस हिरासत में आरोपियों द्वारा किये गये खुलासे के आधार पर जांच प्रगति पर है.
आरोपी पाषर्द के एल गिडवानी, महाराष्ट्र सरकार के नौकरशाह प्रदीप व्यास, मेजर जनरल (रिटायर्ड) , टी के कौल, मेजर जनरल (रिटायर्ड) ए आर कुमार, ब्रिगेडियर (रिडायर्ड) एम एम वांचू, सेवानिवृत रक्षा संपदा अधिकारी आर सी ठाकुर और शहरी विभाग के पूर्व उप सचिव पीवी देशमुख को अदालत ने 17 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इस बीच, आरोपियों द्वारा जमानत के लिये दायर किये गये आवेदन पर आपत्ति जताते हुए सीबीआई ने कहा कि अगर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया जाता है तो वह सबूतों के साथ छेड़छाड़ और गवाहों को धमका सकते हैं.