scorecardresearch
 

भारतीय मूल के 7 छात्र 'इंटेल टैलेंट सर्च' के अंतिम 40 में

अमेरिका की प्रतिष्ठित विज्ञान प्रतिस्पर्धा इंटेल साइंस टैलेंट सर्च-2012 के अंतिम चरण में पहुंचे 40 छात्रों में सात भारतीय मूल के अमेरिकी छात्रों ने जगह बनाई है. अंतिम चरण में पहुंचे छात्र 63 लाख डॉलर के पुरस्कार की स्पर्धा के लिए मार्च में वाशिंगटन डीसी में जुटेंगे. पुरस्कार के शीर्ष विजेता को इंटेल फाउंडेशन की ओर से एक लाख डॉलर की राशि इनाम स्वरूप दी जाएगी.

Advertisement
X

अमेरिका की प्रतिष्ठित विज्ञान प्रतिस्पर्धा इंटेल साइंस टैलेंट सर्च-2012 के अंतिम चरण में पहुंचे 40 छात्रों में सात भारतीय मूल के अमेरिकी छात्रों ने जगह बनाई है. अंतिम चरण में पहुंचे छात्र 63 लाख डॉलर के पुरस्कार की स्पर्धा के लिए मार्च में वाशिंगटन डीसी में जुटेंगे. पुरस्कार के शीर्ष विजेता को इंटेल फाउंडेशन की ओर से एक लाख डॉलर की राशि इनाम स्वरूप दी जाएगी.

Advertisement

अंतिम चरण में पहुंचे भारतीय मूल के दो अमेरिकी विद्यार्थी सौरभ शर्मा और सयोनी साहा कैलिफोर्निया से हैं जबकि दो अन्य सिद्धार्थ गौतम जेना और नितिन रेड्डी तुमा मिशिगन से हैं. नील एस पटेल ने फ्लोरिडा, अनिरुद्ध प्रभु ने इंडियाना और नील कमलेश ने न्यूयार्क से अंतिम चरण में जगह बनाई है.

इंटेल फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक वेंडी हॉकिंस ने कहा, 'अमेरिका को इन प्रतिभावान खोजकर्ताओं की जरूरत है. ये अपने क्षेत्रों में जितनी जल्दी हो सके जुट जाएं और विश्व की महत्वपूर्ण चुनौतियों का हल निकालते हुए हमारे लिए एक सुनहरा और बेहतर भविष्य का निर्माण करें.'

Advertisement
Advertisement