उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में वीरवार को तड़के बौद्ध परिपथ पर एक जीप और एक ट्रैक्टर ट्राली के बीच हुई टक्कर में देवीपाटन मंदिर से दर्शन कर लौट रहे 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. मृतकों में 5 एक ही परिवार के थे. दुर्घटना में 35 लोग घायल भी हुए है.
पुलिस ने बताया है कि बौद्ध परिपथ पर कटरा हवाई पट्टी के पास वीरवार तड़के एक पिकअप जीप और एक ट्रैक्टर ट्राली के बीच टक्कर हो गई, जिसमें तीन महिलाएं और दो बच्चों सहित सात लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गयी. इनमें पांच लोग एक ही परिवार के थे. यह लोग देवीपाटन मंदिर से लौट रहे थे.
दुर्घटना में 35 लोग घायल भी हुए है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.