scorecardresearch
 

कश्मीर: चुनाव से एक दिन पहले कुपवाड़ा में 7 IED बरामद, हाई अलर्ट

कश्‍मीर में कुपवाड़ा जिले के टंगधार इलाके से मंगलवार को 7 आईईडी बरामद हुए हैं. ये विस्‍फोटक एलओसी के बिल्कुल पास से मिले.

Advertisement
X
IED found in Kashmir
IED found in Kashmir

कश्‍मीर में कुपवाड़ा जिले के टंगधार इलाके से मंगलवार को 7 आईईडी बरामद हुए हैं. ये विस्‍फोटक एलओसी के बिल्कुल पास से मिले.

Advertisement

कश्‍मीर में बुधवार को मतदान होने है और आतंकी मतदान को प्रभावित करने की पूरी कोशिशों में है. मतदान के चलते बारामूला निर्वाचन क्षेत्र सहित सेना पूरे इलाके में हाई अलर्ट पर है.

सूत्रों के मुताबिक, 4 मई की सुबह सेना को टंगधार इलाके में मतदान में खलल डालने वाले आतंकी गतिविधियों की खबर मिली. इसके बाद से ही सेना ने इसके आस-पास के गांव, टोड और टंगधार में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. 5 मई को आर्मी को गबरा गांव से 7 आईईडी पेड़ के तने के अंदर से बरामद हुए.

इसके पहले बंदीपोरा जिले में 4 मई को आर्मी और जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस को 8 पिस्‍तौल, 8 मैगजीन और 32 राउंड गोला-बारूद बरामद हुए थे.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को ही बारामूला की एक स्कूली इमारत में धमाका हुआ था. स्कूल में बुधवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्र बनाया जाना था.

Advertisement
Advertisement