मध्य प्रदेश के सागर जिले में मंगलवार तड़के एक सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए. दुर्घटना का शिकार बने लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे.
मालथौन थाने से मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर के डबरा निवासी एक सिंधी परिवार बीना में एक शादी समारोह में हिस्सा लेने गया था. सोमवार देर रात यह परिवार तवेरा वाहन से वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान रात लगभग ढाई बजे मालथौन व खिमलासा के बीच विपरीत दिशा से आ रहे एक डम्पर ने उसे टक्कर मार दी. इस हादसे में कांता देवी, उनके पति गुरुमुख दास, कुंती, किशन चंद्र और भूमिका के अलावा चालक राजकुमार व छायाकार दीपक जाटव की मौत हो गई.
इस हादसे में घायल चार अन्य लोगों को सागर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. डम्पर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया है.