कुपवाड़ा जिले में मंगलवार सुबह नियंत्रण रेखा के पास हिमस्खलन में सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी और सेना के एक जवान की मौत हो गई, जबकि पांच सुरक्षाकर्मी लापता हैं.
बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा कि सोमवार सुबह 7.20 बजे के आसपास हुए हिमस्खलन में बल के उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार और सेना के एक जवान की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि उनके शव बरामद कर लिये गये हैं.
उन्होंने कहा कि सेना के चार जवान और बीएसएफ का एक कांस्टेबल लापता हैं और उन्हें खोजा जा रहा है.
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जे एस बरार ने कहा बचाव दलों को लापता सैनिकों का पता लगाने के लिए घटनास्थल पर भेज दिया गया है.
बर्फ एवं हिमस्खलन अध्ययन प्रतिष्ठान (एसएएसई) ने इस महीने भारी हिमपात को देखते हुए कश्मीर घाटी के उंचाई वाले क्षेत्रों और खास तौर से नियंत्रण रेखा के आसपास के इलाकों को हिमस्खलन की आशंका वाला क्षेत्र घोषित किया था.