भारत ने देश में विकसित और परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम पृथ्वी-II मिसाइल का ओडिशा के चांदीपुर स्थित केंद्र से सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण सेना के प्रायोगिक रूप में किया गया.
जानिए, क्या हैं पृथ्वी-II की खूबियां -
1. पृथ्वी भारत की पहली देश में निर्मित बैलिस्टिक मिसाइल है.
2. यह सतह से सतह पर 350 किलोमीटर तक मार करती है.
3. पृथ्वी-II लिक्विड और सॉलिड, दोनों तरह के ईंधन से ऑपरेट होती है. यह परंपरागत और परमाणु, दोनों तरह के हथियार ढोने में सक्षम है.
4. इससे पहले पृथ्वी-II का सफल यूजर ट्रायल 16 फरवरी 2016 और 14 नवंबर 2014 को किया गया था.
5. पृथ्वी-II में दो इंजन लगे हैं जिसकी लंबाई 8.56 मीटर, चौड़ाई 1.1 मीटर और वजन 4,600 किलोग्राम है.
6. यह मिसाइल 483 सेकेंड तक और 43.5 किमी की ऊंचाई तक उड़ान भर सकती है.
7. यह मिसाइल 500 से 1000 किग्रा तक का भार उठाने में सक्षम है.