राजस्थान में शनिवार को सात साल की एक मासूम बच्ची को दो लोगों ने अपनी हवस का शिकार बना दिया. पुलिस ने दोनों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जयपुर से 150 किलोमीटर दूर अलवर कस्बे के मत्स्य औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार सुबह बच्ची लहूलुहान और बेहोशी की हालत में पाई गई.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘पीड़ित बच्ची कस्बे के करीब के एक गांव की है. वह अपने पिता को खोजने के लिए कस्बे में आई थी, शाम होने पर घर लौटने के लिए बस स्टॉप पर खड़ी थी, तभी करीब 20 साल उम्र के दो युवक जगदीश कुमार और पप्पू से उसने पूछा कि क्या उन्होंने उसके पिता को देखा है.’
दोनों युवक बच्ची को पिता से मिलवाने का झांसा देकर एक निर्जन स्थान पर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हमने पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है.’