पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में सोमवार को एक खतरनाक हादसा हुआ. मोबाइल फोन के विस्फोट से एक सात साल के बच्चे की मौत हो गई. दरअसल यह हादसा करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर चिरडीह गांव के एक घर में उस वक्त हुआ जब मोबाइल की बैटरी चार्ज हो रही थी.
पुलिस के मुताबिक कक्षा एक में पढ़ने वाला बच्चा जब चार्ज हो रहे मोबाइल के पास गया तो मोबाइल में अचानक विस्फोट हुआ और उसमें से निकली आग से बच्चे का शरीर जल गया.
पुलिस ने बताया, बच्चे की चीख और विस्फोट की आवाज सुनकर परिवार के लोग तेजी से कमरे में गए और बच्चे पर पानी डाला. घायल बच्चे को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने यह भी बताया कि मोबाइल चीन का बना हुआ था.