scorecardresearch
 

मोबाइल में विस्फोट, 7 साल के बच्चे की मौत

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में सोमवार को एक खतरनाक हादसा हुआ. मोबाइल फोन के विस्फोट से एक सात साल के बच्चे की मौत हो गई.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में सोमवार को एक खतरनाक हादसा हुआ. मोबाइल फोन के विस्फोट से एक सात साल के बच्चे की मौत हो गई. दरअसल यह हादसा करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर चिरडीह गांव के एक घर में उस वक्त हुआ जब मोबाइल की बैटरी चार्ज हो रही थी.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक कक्षा एक में पढ़ने वाला बच्चा जब चार्ज हो रहे मोबाइल के पास गया तो मोबाइल में अचानक विस्फोट हुआ और उसमें से निकली आग से बच्चे का शरीर जल गया.

पुलिस ने बताया, बच्चे की चीख और विस्फोट की आवाज सुनकर परिवार के लोग तेजी से कमरे में गए और बच्चे पर पानी डाला. घायल बच्चे को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने यह भी बताया कि मोबाइल चीन का बना हुआ था.

Advertisement
Advertisement