scorecardresearch
 

सीरिया: सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी, 70 की मौत

सीरिया के कई शहरों में सोमवार को भी सरकारी सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी रही. इसमें कम से कम 66 लोगों के मारे जाने की खबर है. सबसे दयनीय स्थिति होम्स शहर की है.

Advertisement
X

सीरिया के कई शहरों में सोमवार को भी सरकारी सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी रही. इसमें कम से कम 66 लोगों के मारे जाने की खबर है. सबसे दयनीय स्थिति होम्स शहर की है.

Advertisement

सरकारी सैनिकों ने विद्रोहियों के मुख्य शहर होम्स में भीषण गोलाबारी करने के साथ ही दमिश्क, अलेप्पो और जबादानी में कार्रवाई की. इस बीच सरकारी मीडिया ने कहा कि इदलिब प्रांत में ‘सशस्त्र उग्रवादी गिरोहों’ के हमले में तीन सैनिक मारे गए.

ब्रिटेन स्थित ‘सीरियन आब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा होम्स शहर में फिर से गोलाबारी शुरू कर दिये जाने से 42 नागरिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये.

इस संस्था ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई घायलों को गंभीर चोटें आई हैं.

सुबह के समय शुरू हुई बमबारी में खालदिया, बाब अमरो, इनशात और बाब स्बा को निशाना बनाया गया. सीरिया के सरकारी टीवी ने कहा, ‘एक विस्फोट में कई आतंकवादी मारे गये जो खालदिया में एक इमारत में बम विस्फोट करने की तैयारी कर रहे थे.’

Advertisement
Advertisement