गुजरात में भारी बारिश और इससे कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात पैदा होने से मरने वालों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 70 हो गई. बारिश से बुरी तरह प्रभावित अमरेली जिले में 26 लोगों की मौत हो गई है.
गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल ने बताया, मूसलाधार बारिश से लगभग 70 लोगों की मौत हुई है. गुजरात स्टेट इमरजेंसी कंट्रोलरूम से मिले आंकड़ों के मुताबिक, 26 लोगों की मौत बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित अमरेली जिले में हुई है, जबकि भरूच, जामनगर, कच्छ और राजकोट जिलों में पांच-पांच लोगों की जान गई है.
मृतकों के परिजनों को 4 लाख का मुआवजा
द्वारका में चार लोगों की मौत हुई है, जबकि भावनगर, जूनागढ और सुरेन्द्रनगर में तीन-तीन लोग मरे हैं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, दाहोद, मेहसाणा, मोरबी और सूरत में दो-दो लोगों की मौत हुई है, जबकि खेड़ा, पोरबंदर एवं वलसाड में एक-एक व्यक्ति की जान गई है. इसी बीच गुजरात सरकार ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है.
गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता नितिन पटेल ने बताया, हमने सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने का फैसला लिया है. इसके अलावा हमने यह भी फैसला लिया है कि प्रभावित इलाकों में लोगों को आगामी 10 दिनों तक नकद राशि भी दी जाएगी.
(इनपुट: भाषा)