scorecardresearch
 

आजादी के 70 साल पर मुफ्त में देशभक्ति फिल्में दिखाएगी मोदी सरकार, सीमा पर भी गीत-संगीत

12 अगस्त से दिल्ली के सीरीफोर्ट ऑडिटोरियम में 'इंडिपेंडेंस डे फिल्म फेस्टिवल' आयोजित होगा. इसमें गांधी, वीर सावरकर, अंबेडकर, आनंदमठ, मैरी कॉम, हकीकत, लगान, सुभाष चंद्र बोस, चक दे इंडिया के अलावा तमिल और तेलुगू में देशभक्ति फिल्में दिखाई जाएंगी.

Advertisement
X
आजादी के 70 साल पर हफ्ते भर आयोजन
आजादी के 70 साल पर हफ्ते भर आयोजन

Advertisement

मोदी सरकार देश की आजादी के 70 साल पूरे होने के मौके पर 15 दिन तक कई कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. इसके लिए केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को ड्यूटी पर लगाया गया है. सभी से कहा गया है कि वो ना सिर्फ अपने क्षेत्र बल्कि उन जगहों पर जाकर भी कार्यक्रम करें, जहां बीजेपी का जनाधार नहीं है.

इसके तहत पहली बार आजादी के मायने और उससे जुड़े लोगों के जीवन पर आधारित फिल्में जनता को मुफ्त में दिखाई जाएंगी. 12 अगस्त से दिल्ली के सीरीफोर्ट ऑडिटोरियम में 'इंडिपेंडेंस डे फिल्म फेस्टिवल' आयोजित होगा. इसमें गांधी, वीर सावरकर, अंबेडकर, आनंदमठ, मैरी कॉम, हकीकत, लगान, सुभाष चंद्र बोस, चक दे इंडिया के अलावा तमिल और तेलुगू में देशभक्ति फिल्में दिखाई जाएंगी.

सोशल मीडिया पर जनता के सवालों का जवाब देंगे मंत्री
यही नहीं सरकार ने एयर इंडिया के क्रू मेंबर्स को हिदायत दी है कि वो 14 या 15 तारीख को दिनभर खादी पहनकर फ्लाई करें. 'आजादी 70 साल याद करो कुर्बानी' हैशटैग से सोशल मीडिया पर जनता से जुड़ने की कोशिश होगी, जिसमें जनता के सवालों का जवाब सीधे मंत्री और सांसद ट्विटर और फेसबुक पर देंगे. राजपथ पर आजादी के कार्यक्रम इस बार पूरे एक हफ्ते तक चलेंगे.

Advertisement

सीमा पर सुर के सितारे छेड़ेंगे आजादी की तान
इतना ही नहीं आशा भोंसले, कुमार सानू और अदनान सामी जैसे मशहूर सिंगर सीमावर्ती इलाकों में जाकर प्रोग्राम करेंगे. ये प्रोग्राम बीजेपी की तरफ से आयोजित किए जा रहे हैं. सरकार ने इन कार्यक्रमों को 'आजादी 70' नाम दिया है.

महिला मंत्री सेना के जवानों को बांधेंगी राखी
जम्मू-कश्मीर में सरकार की नौ महिला मंत्री सेना के जवानों को राखी बांधेंगी. वेंकैया नायडू मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान जाएंगे. यहीं से 1942 में महात्मा गांधी ने 'भारत छोड़ो आंदोलन' का आगाज किया था. सभी 75 केंद्रीय मंत्रियों को दो-दो ऐसे जगहों पर मौजूद रहना है, जो फ्रीडम मूवमेंट या फ्रीडम फाइटर्स से जुड़े हैं. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पोर्ट ब्लेयर जाएंगे. यहां आजादी के कई सिपाही कैद में रहने के दौरान शहीद हुए थे.

बॉर्डर पर जवानों से मिलेंगे जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली जम्मू के हीरानगर बॉर्डर पर जवानों से मिलेंगे, वहीं राजपथ पर होने वाला स्वतंत्रता दिवस समारोह इस बार सात दिन तक चलेगा. इसके लिए एक खास सॉन्ग भी तैयार किया गया है. 15 से 22 अगस्त के बीच बीजेपी का हर सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में ‘तिरंगा यात्रा’ निकालेगा. इसमें सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की कोशिश होगी.

Advertisement
Advertisement