बिहार सरकार ने कहा कि राजग के सत्ता में आने के बाद 2006 से अब तक कुल मिलाकर 70, 426 लोगों को दोषी करार दिया गया है.
जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने गृह विभाग के 2012-13 के बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि 2006 से अबतक राजग सरकार के प्रयास से 70, 426 लोगों को सजा दिलाई गयी है. इसमें से 47 हजार ऐसे है जिन्हें दो वर्ष या उससे अधिक अवधि की जेल की सजा हुई है, जिससे अपराध करने के कारण वे सरकारी नौकरी या चुनाव लडकर जनप्रतिनिधि नहीं बन पायेंगे.
उन्होंने कहा कि इतनी बडी संख्या में लोगों को सजा दिलाने का अर्थ है कि कानून व्यवस्था बहाल करने और अपराध से कड़ाई से निपटने के प्रति राज्य सरकार बहुत गंभीर है.
इससे पहले सरकार पर हमला बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाम गौस ने कहा कि कानून व्यवस्था के दावे के बावजूद अल्पसंख्यकों, पिछड़ों और दलितों के खिलाफ अत्याचार बढ़े हैं. बाद में विपक्ष के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन से बहिर्गमन किया.