scorecardresearch
 

चीनी महिलाओं की पसंद, दुल्हे का हो अपना घर

चीन में अधिकतर महिलाओं का मानना है कि विवाह से पहले पुरुषों के पास आशियाना होना जरूरी है. यह बात एक सर्वेक्षण में सामने आई है.

Advertisement
X
चीनी जोड़ा
चीनी जोड़ा

चीन में अधिकतर महिलाओं का मानना है कि विवाह से पहले पुरुषों के पास आशियाना होना जरूरी है. यह बात एक सर्वेक्षण में सामने आई है.

Advertisement

'चाइना डेली' ने मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया कि चीन में विवाह एवं रिश्तों पर कराए गए सर्वेक्षण में लगभग 70 फीसदी महिलाओं का मानना था कि पुरुषों को विवाह का प्रस्ताव रखने से पहले फ्लैट का मालिक होना जरूरी है.

जोड़े ढूंढने वाली संस्था 'चाइना एसोसिएशन ऑफ सोशल वर्कर्स' की 'कमेटी ऑफ मैचमेकिंग सर्विस इंडस्ट्री' एवं वेबसाइट 'बेहे डॉट काम' द्वारा कराए गए इस सर्वेक्षण में 50,383 महिलाओं को शामिल किया गया था.

सर्वेक्षण में यह बात भी सामने आई कि करीब 80 फीसदी महिलाओं का मानना है कि प्रति माह 4,000 युआन (630 डॉलर से अधिक) कमाने वाले पुरुष ही महिलाओं के साथ रिश्ते रखने के योग्य हैं.

Advertisement
Advertisement