बिहार के समस्तीपुर जिले में आग लगने की तीन अलग-अलग घटनाओं में 71 घर जलकर राख हो गए, जबकि तीन मवेशियों की मृत्य हो गयी.
जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि वारिस नगर थाना के लखनपटटी गांव मेंसंध्या आग लगने से साठ घर जल गये जबकि तीन गायों की झुलस कर मृत्य हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पंपिंग सेट चलाकर दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका. उन्होंने बताया कि घटनास्थल का जायजा लेने के लिए अधिकारियों का एक दल वहां भेजा गया है.
वहीं मोहनपुर प्रखंड के जौनापुर गांव में आग लगने की एक अन्य घटना में दस घर जल गये, जबकि आग लगने से सरायरंजन प्रखंड गाओपुर गांव में एक घर जलकर राख हो गया. उन्होंने बताया कि आग लगने की इस घटनाओं में कितनी संपत्ति जली है इसका आकलन किया जा रहा है.