scorecardresearch
 

मोदी कैबिनेट में 92 प्रतिशत मंत्री हैं करोड़पति, 24 के खिलाफ आपराधिक मामले

मोदी मंत्रिमंडल में 78 सदस्य हैं. इनमें से छह को छोड़ बाकी 72 मंत्री करोड़पति हैं. मंत्रिमंडल में दागी मंत्रियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. अब 24 मंत्री ऐसे हैं जिनपर आपराधिक मामले चल रहे हैं.

Advertisement
X
मोदी कैबिनेट की संपत्ति पर आई रिपोर्ट
मोदी कैबिनेट की संपत्ति पर आई रिपोर्ट

Advertisement

मोदी कैबिनेट के 92 प्रतिशत मंत्री करोड़पति हैं. मंत्रिमंडल के हाल में हुए विस्तार के साथ अब करोड़पतियों की संख्या 72 हो गई है. मंत्रिमंडल में 78 सदस्य हैं. पिछले हफ्ते ही 19 नए मंत्री मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए हैं. थिंकटैंक एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने यह रिपोर्ट जारी की है.

मोदी मंत्रिमंडल में 78 सदस्य हैं. इनमें से छह को छोड़ बाकी 72 मंत्री करोड़पति हैं. मंत्रिमंडल में दागी मंत्रियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. अब 24 मंत्री ऐसे हैं जिनपर आपराधिक मामले चल रहे हैं.

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए नए मंत्रियों की औसत संपत्ति 8.73 करोड़ रुपये है. वहीं सभी मंत्रियों की औसत संपतित् 12.94 करोड़ है.

नए मंत्रियों में सबसे अमीर एमजे अकबर
नए मंत्रियों में सबसे ज़्यादा दौलत 44.90 करोड़ रुपए एमजे अकबर के पास है जबकि पीपी चौधरी के पास 35.25 करोड़ और विजय गोयल के पास 29.97 करोड़ की संपत्ति है.

Advertisement

अरुण जेटली सबसे अमीर
वहीं पूरे मोदी मंत्रिमंडल में 9 मंत्री ऐसे हैं जिनकी संपत्ति 30 करोड़ से ज़्यादा है. इनमें अरुण जेटली, हरसिमरत कौर बादल, जयंत सिन्हा, मेनका गांधी और महेश शर्मा जैसे मंत्री शामिल हैं. जेटली इनमें सबसे ज्यादा अमीर हैं. उनके पास 113 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वहीं हरसिमरत कौर के पास 108 करोड़ रुपये और पीयूष गोयल के पास 95 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

63 मंत्री हैं ग्रेजुएट
पढ़ाई की बात करें तो मंत्रिमंडल के 78 में से 63 मंत्रियों ने खुद को ग्रेजुएट बताया है. इनमें से 24 के पास प्रोफेशनल डिग्री है और 4 ने पीएचडी की है. वहीं 14 मंत्री बारहवीं पास हैं या उससे कम पढ़ाई की है.

Advertisement
Advertisement