scorecardresearch
 

नेपाल में फंसे कोलकाता के 74 पर्यटक विशेष विमान से भारत लौटे

नेपाल में शनिवार को आए भीषण भूकंप के बाद वहां फंसे 74 यात्री एयर इंडिया के विशेष विमान से काठमांडू से रविवार को कोलकाता लौट आए. उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि नेपाल के कई हिस्सों में कल आये 7.9 की तीव्रता वाले भूकंप से वे जितना भयभीत हुए, उतना इससे पहले कभी नहीं हुए थे.

Advertisement
X
भूंकप के बाद की एक तस्वीर
भूंकप के बाद की एक तस्वीर

नेपाल में शनिवार को आए भीषण भूकंप के बाद वहां फंसे 74 यात्री एयर इंडिया के विशेष विमान से काठमांडू से रविवार को कोलकाता लौट आए . उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि नेपाल के कई हिस्सों में शनिवार आये 7.9 की तीव्रता वाले भूकंप से वे जितना भयभीत हुए, उतना इससे पहले कभी नहीं हुए थे.

Advertisement

एक बहुराष्ट्रीय कम्पनी में काम करने वाले गौतम भद्रा ने कहा, ‘जब भूकंप आया तो मैं होटल में था. पूरा भवन बुरी तरह कांपने लगा और मैं जल्दबाजी में बाहर निकल आया.’ ऐसा ही अनुभव चेटला के संजोर घोष का था जिन्होंने कहा कि वह अपने होटल से बाहर निकल आए और एक खुली जगह पर आ गए जहां कई लोग पहले से मौजूद थे.

दुर्बा घोष और ध्रुवज्योति घोष ने बताया, ‘जिस तरह से भवन हिला और गिर गया उससे मुझे लगा कि मौत आ गई. हम मौत के मुंह से निकल कर आए हैं.’ नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एयर इंडिया का विशेष विमान सुबह सात बजे काठमांडू के लिए रवाना हुआ जिसमें 50 यात्री और राहत सामग्री थी. यात्रियों में अधिकतर पत्रकार थे.

शनिवार को जब भूकंप के फिर से झटके आए उस वक्त राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिलीगुड़ी का विमान पकड़ने के लिए एनएससीबीआई हवाई अड्डे के लाउंज की ओर बढ रही थीं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कई प्रतीक्षारत यात्री डर के मारे लाउंज से निकल भागे.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement