scorecardresearch
 

घाना गैस स्टेशन विस्फोट में 75 मरे

घाना की राजधानी अक्रा के नूरमाह के पास एक गैस स्टेशन में आग लगने से कम से कम 75 लोगों की मौत हो गई. गुरुवार को मीडिया रपट से यह जानकारी मिली.

Advertisement
X
Ghana Bomb Blast
Ghana Bomb Blast

घाना की राजधानी अक्रा के नूरमाह के पास एक गैस स्टेशन में आग लगने से कम से कम 75 लोगों की मौत हो गई. गुरुवार को मीडिया रपट से यह जानकारी मिली.

Advertisement

अक्रा में नूरूमाह सर्किल के गोइल फिलिंग स्टेशन में बुधवार को मूसलाधार बारिश के दौरान आग लग गई.

बुधवार रात काम करने गए कई व्यक्ति इसकी चपेट में आ गए.

घाना सैन्यबलों के सार्वजनिक मामलों के अधिकारी एरिक एग्री-क्वारशी ने बताया, 'पिछली रात की दुर्घटना से पहले अस्पताल के मुर्दा घर में पहले से ही शव थे. अस्पताल अधिकारियों ने फैसला किया कि वे मुर्दा घर में अधिक शवों को नहीं रख सकते.'

घाना राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने कहा कि मरने वालों की सटीक संख्या की अभी पुष्टि नहीं की जा सकती.

जीएफएस के सार्वजनिक मामलों के अधिकारी बिल एनाग्लेट ने कहा, 'हमारे कुछ अधिकारियों ने 75 शवों की गणना की है, जबकि अन्य ने 96 की. हम अभी कोई सटीक संख्या नहीं बता सकते.'

राष्ट्रपति जॉन महामा ने इन मौतों को दुखद बताया और कहा कि इस विपदा को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे.

Advertisement

शहर के कुछ हिस्सों में बारिश के पानी में कारें बहकर बड़ी नहरों में चली गईं और वे वहां मलबे के बीच फंसी हुई हैं.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement