भारत में तीन चौथाई इंटरनेट उपभोक्ता किसी न किसी तरह साइबर क्राइम का शिकार होते हैं और इस लिहाज से इसे सबसे बुरी तरह प्रभावित देश माना जा सकता है.
सुरक्षा समाधान उपलब्ध कराने वाली फर्म सिमेंटेक ने अपने एक अध्ययन में यह निष्कर्ष निकाला है. इसमें कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर लग्भग 65 फीसदी इंटरनेट उपयोक्ता साइबर क्राइम के शिकार होते है. जबकि भारत में यह संख्या 76 फीसदी तक है. इनमें कंप्यूटर वायरस, ऑनलाइन, क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी और आइडेंटी चोरी जैसे अपराध शामिल हैं.